कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन का जोरदार स्वागत, टीपी नगर में जमकर आतिशबाजी, महामाला से जगह-जगह आत्मीय अभिनंदन

El Ministro del Gabinete, Shri Lakhan Lal Devangan, recibió una cálida bienvenida, fuegos artificiales en TP Nagar y cordiales saludos de todas partes con Mahamala.

पाली से लेकर भाजपा कार्यालय तक भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक किया स्वागत


कोरबा। कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन आबकारी और सार्वजानिक उपक्रम की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिलने के बाद गुरुवार को कोरबा आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओ और पदाधिकारियों द्वारा पाली से लेकर टीपी नगर तक जगह जगह जोशीला स्वागत किया गया
मंत्री श्री देवांगन के टीपी नगर चौक आगमन पर बालको, दर्री, कोरबा, कोसाबाड़ी, सर्वमंगला नगर मंडल द्वारा आतिशी स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी के नेतृत्व में भारी संख्या में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ द्वारा जमकर आतिश बाजी कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष क्रमशः मनोज मिश्रा, राजेश राठौर, दिलेन्द्र यादव, योगेश मिश्रा के साथ साथ परबिंदर सिंह, अजय विश्वकर्मा, सुशील गर्ग, प्रकाश अग्रवाल, सत्येंद्र दुबे, युगल कैवर्त समेत अधिक संख्या में कार्यकर्त गण उपस्थित रहे।


भाजपा जिला कार्यालय टीपी नगर में मंत्री श्री देवांगन का जोरदार स्वागत किया गया। भाजपा प्रदेश मंत्री सुश्री रितु चौरसिया का भी अभिनंदन किया गया । भाजपा ज़िलाध्यक्ष श्री गोपाल मोदी के नेतृत्व में सभी मंडल अध्यक्षों एव पदाधिकारियों व कार्यकर्ता द्वारा भेंट कर बधाई दी। इस अवसर पर मंत्री श्री देवांगन ने कार्यकर्ताओ का आभार जताते हुय कहा की माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एव मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश में हर विभाग में बहुत अच्छे कार्य हो रहे है, मोदी की गारंटी को माननीय मुख्यमंत्री ने अल्प समय पर पूरा किया है। शीर्ष नेतृत्व और माननीय मुख्यमंत्री ने आबकारी और सार्वजनिक उपक्रम विभाग का अतिरिक्त दायित्व दिया है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा की विभाग को और बेहतर तरीक़े से संचालित हो । उन्होंने सभी पदाधिकारियों एव कार्यकर्तवों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्री प्रफुल्ल तिवारी, पूर्व महापौर जोगेश लांबा, पार्षद नरेंद्र देवांगन सभी मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी गण एवं कार्यकर्ता गण अधिक संख्या में उपस्थित रह।


इसी तरह पाली में भाजपा के पोड़ी लाफा मंडल अध्यक्ष विपिन कौशिक, पाली मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर पटेल, चैतमा मंडल अध्यक्ष बृजेश, यादव, , पाली नगर पंचायत अध्यक्ष अजय जायसवाल, दीपक शर्मा समेत भारी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणों और अधिक संख्या में ग्रामीण जनों ने नव दायित्व हेतु आत्मीय स्वागत किया ।।
कटघोरा मुख्य चौक आगमन पर भाजपा के कटघोरा पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर कटघोरा आगमन पर आज
श्री चतुरभुवन नायक, पोंडी उपरोडा मंडल अध्यक्ष,
अभिषेक गर्ग , कटघोरा मंडल अध्यक्ष,श्री संजय शर्मा, जिला मंत्री, शमजीत सिंह,राम प्रसाद कोर्राम, बजरंग पटेल, आत्मा नारायण पटेल, श्रीमती मीना शर्मा श्रींमती ललिता डिक्सेना , श्री राजीव दीवान पार्षद, अजय गर्ग,मुकेश गोयल, श्री श्याम कश्यप, श्री राजेश गुप्ता, श्री पवन जायसवाल जी समेत अधिक संख्या में कार्यकर्तावों द्वारा स्वागत किया गया। इसी तरह छुरी में भाजपा के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत , नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पदमिनी देवांगन, श्री कौशल देवांगन , श्री प्रीतम देवांगन ,श्री नरेश देवांगन ,श्री, हिरानन्द पंजवानी , कुंवर राजवर्धन , श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री टेकचंद अग्रवाल, उमेदा देवांगन, श्री महेन्द्र सिंह, भीम सिंह, श्री टेकचंद अग्रवाल राजू अग्रवाल, जगराम यादव समेत अधिक संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओ, पदाधिकारियों सहित छुरीकला के अधिक संख्या में आम जनों द्वारा नवीन दायित्व हेतु बधाई देकर आत्मीय स्वागत किया


इसी तरह दर्री मंडल द्वारा एनटीपीसी गेट पर भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर दर्री मंडल अध्यक्ष श्री मनोज लहरे , श्री ईश्वर साहू, तुलसी ठाकुर, नारयण ठाकुर , नीरज शर्मा भरत अग्रवाल राज जायसवाल , मनोज अग्रवाल , रतिचंद अग्रवाल, राम कुमार सोनकर जी, श्री अंजय अग्रवाल , आशीष अग्रवाल , धन निर्मलकर, सुषमा पांडेय , पुष्पा कँवर , पार्षद श्री नारयण राजपूत , जनक राजपूत जी, श्याम ध्रुव , मुकुंद पटेल समेत अधिक में भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्ता गण एवं पदाधिकारीगण के साथ स्थानीय जन भारी संख्या में नव दायित्व हेतु आत्मीय स्वागत व अभिनन्दन किया।