कोरबा/ दर्री शिव मंदिर एनटीपीसी जमनीपाली मे भगवान श्री कृष्ण का जन्म महोत्सव पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनलाल देवांगन कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संजू देवी राजपूत रहीं,भक्तों ने विधिवत पूजन-अर्चन और आरती की। भगवान श्री कृष्ण की मूर्ति के समक्ष कैबिनेट मंत्री दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन किया। कार्यक्रम समितियां ने मंच पर उपस्थित अतिथियों का फूलमालाओं से स्वागत किया गया।

समारोह में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री ने समारोह में उपस्थित क्षेत्रवासी क़ो कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल तिवारी , प्रदेश सदस्य सोशल मीडिया नवदीप नंदा ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष तुलसी ठाकुर , पूर्व मण्डल अध्यक्ष नारायण सिंह ठाकुर , निवर्तमान मण्डल अध्यक्ष ईश्वर साहू , पूर्व पार्षद मनोज अग्रवाल , पूर्व मण्डल उपाध्यक्ष राज जायसवाल, जिला सोशल मीडिया प्रभारी,किसान मोर्चा ,नारायण राजपूत , पूर्व पार्षद कविता नारायण सिंह ठाकुर , मण्डल मंत्री ज्योति वैष्णव , पार्षद अजय चंद्रा , मण्डल उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि संजय कुर्मवंशी, मण्डल मंत्री अनिल गिरी , बी एम एस राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेन्द्र राठौर , महामंत्री महेंद्र ठाकुर , प्रगति क्लब महासचिव पी सोनवानी , आदि बड़ी संख्या मे कार्यकर्त्ता गण एवं भक्तगण उपस्थित थे!












