उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने अशोक वाटिका के प्रवेश और पार्किंग शुल्क को तत्काल वापस लेने कलेक्टर और आयुक्त को दिए निर्देश

El Ministro de Industria, Shri Lakhan Lal Devangan, ordenó al Recaudador y al Comisionado que retiren de inmediato las tarifas de entrada y estacionamiento de Ashok Vatika.

जनहित को मंत्री श्री देवांगन ने लिया तत्काल संज्ञान

कोरबा। अशोक वाटिका के रखरखाव और संचालन के नाम पर लगाए गए शुल्क को नगर विधायक, वाणिज्य उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन और महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने तत्काल वापस लेने के निर्देश दिए गए।


गौरतलब है की अर्बन पब्लिक सर्विस सोसाइटी द्वारा अशोक वाटिका गार्डन प्रवेश शुल्क और पार्किंग शुल्क वसूल किये जाने के नाम पर प्रस्ताव पारित किया था। आम जनों के माध्यम से संज्ञान मिलने के बाद कैबिनेट मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने तत्काल कलेक्टर और आयुक्त को यह शुल्क वापस लेने के निर्देश दिए।
उद्योग मंत्री श्री देवांगन ने आयुक्त से दूरभाष पर चर्चा कर कहा की कोरबा शहर की जनता मेरे परिवार का हिस्सा है, किसी भी प्रकार की शुल्क का वहन नहीं करना पड़े। शुल्क के बजाए उद्यान के सुविधा को बढ़ाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अशोक वाटिका के साथ साथ सभी उद्यानों के उचित रखरखाव करने कहा।
मंत्री श्री देवांगन के साथ_ साथ महापौर श्रींमती राजपूत ने भी आयुक्त से पूरी प्रक्रिया को निरस्त करने हेतु आवश्यक कदम जल्द उठाने के निर्देश दिए गए।