कोरबा. कोरबा विधायक, वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने जिले और प्रदेशवासियों को भोजली तिहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री देवांगन ने कहा- भोजली तिहार छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक वैभव का प्रतीक है। लोग इस अवसर पर मित्रता का अटूट बंधन स्थापित करते हैं। मेरी कामना है कि विश्वास का अटूट बंधन और भी मजबूत बने। देवी माँ की कृपा से किसानों को अच्छी फसल की प्राप्ति हो। श्री देवांगन ने भोजली माता से हरियाली और अच्छे फसल की कामना की है। भोजली अनादि काल से चली आ रही परंपरा व संस्कृति का अभिन्ना् अंग है। यह मूलत: अन्न माता व प्रकृति की सेवा है। अंकुरित बीज के पल्लवित रूप की भोजली माता के रूप में सेवा की जाती है।
उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने दी भोजली तिहार की बधाई
El ministro de Industria, Shri Lakhan Lal Devangan, felicitó por el festival de Bhojali







