कोरबा। जिले के दर्री थाना क्षेत्र के कलमीडुग्गु, प्रगतिनगर के 10 लोगों की फरवरी में कुम्भ यात्रा के दौरान सड़क हादसे में दुःखद निधन हो गया था। घटना के बाद नगर विधायक, वाणिज्य, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सभी शोकाकुल परिवार के निवास पर पहुंच कर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक संतृप्त परिवार जनों को सवेक्छानुदान मद से सभी 10 मृतकों के परिवार जनों को 1-1 लाख रूपए की सहायता राशि देने की घोषणा की थी।
रविवार को उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कोहड़िया, कोरबा निवास कार्यालय में सभी 10 परिवार को एक एक लाख के चेक का वितरण किया। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती राधा महंत, पार्षद मुकुंद सिंह कंवर भी उपस्थित रहे।
उद्योग मंत्री श्री लखन लाल देवांगन ने कुम्भ सडक हादसे में 10 मृतकों के परिवारों को दिया 1-1 लाख का चेक…
El Ministro de Industria, Shri Lakhan Lal Devangan, entregó un cheque de 1 lakh de rupias a cada una de las familias de las 10 personas que murieron en el accidente de carretera de Kumbh...







