श्री सप्तदेव मंदिर में माँ राणीसती दादी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ सम्पन्न भक्ति, भव्यता और भाव की अद्भुत प्रस्तुति

El gran Mangalpath musical de Maa Rani Sati Dadi se completó en el templo Shri Saptdev, una maravillosa presentación de devoción, grandeza y emoción.

कोरबा/श्रावण मास की कृष्णपक्ष की अमावस्या, संवत् 2082 के पावन अवसर पर श्री सप्तदेव मंदिर, कोरबा के प्रांगण में माँ श्री राणीसती दादी जी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन धार्मिक आस्था, सामाजिक समरसता और सांस्कृतिक चेतना का अनुपम संगम रहा।
कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति रही कोरबा की भजन गायिका मोनिका अग्रवाल एंड पार्टी, जिनकी भावपूर्ण एवं मधुर स्वर लहरियों ने पूरे वातावरण को भक्तिरस में सराबोर कर दिया। श्री राणीसती चरित मानस एवं अन्य भजनों की प्रस्तुतियाँ इतनी प्रभावशाली रहीं कि सैकड़ों श्रद्धालु भक्तिभाव में डूबकर मंत्रमुग्ध हो उठे। पूरा मंदिर परिसर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो स्वयं माँ राणीसती की कृपा वर्षा हो रही हो।


सायं 4 बजे प्रारंभ होकर रात्रि 7 बजे तक चले इस दिव्य आयोजन के दौरान दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया और आकर्षक पारंपरिक मंडप सजाया गया। मंगलपाठी बहनों ने पारंपरिक परिधान नथ, चूड़ियाँ, चुनरी आदि धारण कर समूह में सामूहिक पाठ किया, जिससे आयोजन की दिव्यता और भी निखर उठी। चूँकि यह हरेली पर्व का भी पावन अवसर था, अतः सभी भक्तों ने हरे रंग की पोशाक पहनकर एकरूपता और सामूहिकता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के अंत में भगवान को भोग अर्पित कर भव्य आरती की गई। इसके पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं को मंदिर के आगामी आयोजनों की जानकारी दी गई, जिनमें प्रमुख रूप से 15 अगस्त को होने वाली लडडू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता, 16 अगस्त को दृ होने वाली श्रीकृष्ण बनो प्रतियोगिता एवं श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, 22 अगस्त को मेंहदी, पगधोई एवं ज्वारा उत्सव एवं 23 अगस्त को श्री भादी अमावस्या उत्सव के बारे में जानकारी दी गई एवं प्रसाद वितरित किया गया।
कार्यक्रम के समापन पर श्री सप्तदेव मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी अशोक मोदी जी ने मोनिका अग्रवाल एंड पार्टी सहित सभी मंगलपाठी बहनों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “ऐसे आध्यात्मिक आयोजन न केवल धार्मिक ऊर्जा का संचार करते हैं, बल्कि समाज को एक सूत्र में पिरोने का सशक्तक्तमाध्यम भी बनते हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट परिवार एवं श्री सप्तदेव मंदिर महिला मंडल से राजा मोदी, अमरनाथ अग्रवाल, जगदीश प्रसाद अग्रवाल, भगवती प्रसाद गोयनका, बनमाली शर्मा, श्रीमती विद्या अग्रवाल, प्रेमा अग्रवाल, संतोष देवी अग्रवाल, सरला मित्तल, किरण मोदी, प्रीति मोदी, अंकिता मोदी, निकिता मोदी, राधिका मोदी, मनीषा मोदी, पुष्पा अग्रवाल एवं लीना अग्रवाल इत्यादि की गरिमामय उपस्थिति थी।