सरस्वती शिशु मंदिर दर्री में मनाया गया रक्षाबंधन का त्योहार

El festival Rakshabandhan se celebró en Saraswati Shishu Mandir Darri

कोरबा 12 अगस्त 2025(Indiatodaylive.in) सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय हसदेव ताप विद्युत दर्री में रक्षाबंधन उत्सव और राखी निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में छात्रों ने सुंदर राखियाँ बनाईं।जिसमें भैया बहनों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । जिसमें  हाई स्कूल में खुशी प्रथम ,डिम्पल द्वितीय, माध्यमिक विभाग में  ऋषिका बरेठ प्रथम, नियति यादव द्वितीय, प्राथमिक विभाग में चित्रांगनी प्रथम माही व रोशनी द्वितीय रहे, साथ ही विद्यालय में राखी उत्सव मनाया गया,

इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय में कक्षा अरुण उदय से द्वादश तक के बहनों ने सभी भैया को कलाई पर राखी बांधी  तिलक लगा कर राखी बांधी। इस अवसर पर सभी भैया बहन को चॉकलेट वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के सभी आचार्यगण उपस्थित रहे, विद्यालय के प्राचार्य श्री नवल किशोर शुक्ला ने कहा कि यह उत्सव भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार है। जिसे हमें सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए, कार्यक्रम के दौरान सभी बच्चों को शुभकामनाएं दीं।