थाना पाली पुलिस एवं खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा संयुक्त रूप से ढाबो की गई चेकिंग

El Dhaba fue revisado conjuntamente por la comisaría de Pali y el equipo de seguridad alimentaria.

कोरबा/नेशनल हाईवे पर स्थित डुमरकछार से बगदेवा तक ढाबों की आकस्मिक चेकिंग पाली पुलिस द्वारा किया गया हाईवे पर स्थित ढाबा अनिल ढाबा डुमरकछार, मन्‍नू ढाबा डुमरकछार, नारायण ढाबा डुमरकछार, अनिल ढाबा पाली, विराज होटल दिनेश गोस्वामी ढाबा पाली, बतरा ढाबा मुनगाडीह, सभी ढाबों का सघन चेकिंग किया गया किसी प्रकार की आपत्तिजनक नशे से संबंधित पदार्थ नहीं मिला सभी ढाबों का सख्त हिदायत दिया गया कि किसी प्रकार नशा संबंधी शिकायत नही मिलना चाहिये शराब पीना मना है का फ्लैग लगा हुआ होना चाहिये एवं वाहनों को सही ढंग से पाकिंग कराया जाये किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर सूचना तत्काल थाना में एवं डायल-112 को दिया जाएं।

जांच के क्रम मे कुछ दिन पूर्व ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं उनके टीम के साथ संयुक्त रूप से चेकिंग की गई थी तथा नारायण ढाबा, मनू ढाबा, अनिल ढाबा, एवं गोस्वामी ढाबा को फूड लायसेंस न होने के कारण खाद्य अधिकारी द्वारा बंद कराया गया था एवं लायसेंस की प्रक्रिया तथा लायसेंस प्राप्त करने के उपरांत ही ढाबा का संचालन करने की सख्त हिदायत दी गई थी। यह चेकिंग अभियान आगे भी सतत रूप से जारी रहेगा।