बालोद में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, तीन शिकारियों को धर दबोचा…

El departamento forestal realizó una gran operación en Balod, tres cazadores fueron capturados…

बालोद,03अगस्त 2025। डौंडी वन परिक्षेत्र अंतर्गत ढोरीठेमा के जंगलों में अवैध शिकार की सूचना पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से दो एयरगन, छह नग छरें और 22 मृत वन्य पक्षियों के साथ दो गिलहरियाँ बरामद की गई हैं।

ग्रामीणों की सूचना पर डौंडी वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया गया। बरामद किए गए वन्यजीवों में 15 नग पड़की पक्षी, 3 हरिल, 1 बाज, 1 लावा बटेर, और 2 गिलहरियाँ मृत अवस्था में शामिल हैं। सभी संरक्षित प्रजातियाँ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत आती हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ग्राम मथेना के रहने वालों के रूप में हुई है। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे बंदरों को भगाने के बहाने शिकार के इरादे से जंगल में पहुंचे थे। उनके पास से दो नई एयरगन और छर्रे भी जब्त किए गए।

वन विभाग ने दिखाई तत्परता डौंडी परिक्षेत्र के रेंजर जीवन लाल भांडेरकर ने बताया कि वन समिति के सदस्यों और ग्रामीणों की सतर्कता से यह कार्रवाई संभव हो सकी। आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम की धाराओं में सख्त कार्रवाई की गई है और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हुआ है कि ग्रामीणों की जागरूकता और विभाग की तत्परता मिलकर वन्यजीवों की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभा सकती है। एक तरफ जंगलों की जैव विविधता को खतरा है, तो दूसरी ओर स्थानीय जनसमुदाय की सजगता आशा की किरण बनकर उभरी है।