मछली पालन विभाग द्वारा प्रतिबंधित अवधि में अवैध रूप से परिवहन की जा रही मछली की गई जब्त

El departamento de pesca confiscó pescado que se transportaba ilegalmente durante el período prohibido

कोरबा 04 अगस्त 2025/प्रतिबंधित अवधि में अवैधानिक रूप से मत्स्य परिवहन की सूचना मिलने पर मछली पालन विभाग द्वारा आज अम्बिकापुर से कोरबा आ रही जय बजरंग बस सर्विस बस क्रमांक सीजी 15-एबी 0731 को गोपालपुर के पास रोककर तलाशी ली गई जिसमें 01 थर्माकोल बॉक्स में मछली पाई गई।

पूछताछ करने पर मछली लावारिस होना पाया गया। मछली को जब्त करने की कार्यवाही की गई। विभाग के इस कार्यवाही से अवैध रूप से मछली परिवहन करने वालो में हड़कम मचा हुआ है।