कंपनी के खाते से एकाउंटेंट ने निकाले 1 करोड़ 20 लाख रूपए…

El contador retiró 120 millones de rupias de la cuenta de la empresa...

रायपुर,23जुलाई 2025। विधानसभा पुलिस ने एक निजी कंपनी के एकाउंटेंट पर 1.20 करोड़ रुपए के अमानत में ख़यानत का मामला दर्ज किया है। वह करीब एक साल में कंपनी के खातों में से यह रकम अपने खातों में ट्रांसफर करता रहा है। विधानसभा इलाके में कंचना स्थित केमप्लास्ट प्रोडक्ट प्रायवेट कंपनी के डायरेक्टर अनुराग अग्रवाल 55 ने कल देर रात मामला दर्ज कराया।

पुलिस के अनुसार कंपनी कार्यालय में सागर तिवारी एकाउटेंट के पद पर कार्यरत है। कंपनी की वित्तीय लेन देन आनलाईन बैकिंग के द्वारा करने की जिम्मेदारी सागर तिवारी को दी हुई थी। इसने 01.07.2024 से 21 जुलाई 25 तक अवैध तरीके से कंपनी के खाते से अपने निजी लाभ के लिये विभिन्न खातों में आनलाईन ट्रांजेक्शन कर 1,20,00,000/-रूप‌ए का गबन किया है। एकाउटेंट सागर तिवारी की गिरफ्तारी हो गई है।