थाने से हथकड़ी खोल दुष्कर्म का आरोपी   फरार, दो पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित

El acusado de violación escapó de la comisaría tras abrir las esposas, dos policías fueron suspendidos

बिलासपुर 18 अगस्त 2025। लापरवाही मामले में दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। एसएसपी ने मामले में दो कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। दरअसल 14 अगस्त की देर रात कोनी थाने से हथकड़ी खोलकर बलात्कार का आरोपी फरार हो गया था। अब इस मामले में एसएसपी ने दो आरक्षकों को दोषी पाते हुए सस्पेंड कर दिया है।

जिन दो पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, उसमें रविशंकर जगत और प्रदीप कुमार शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का आरोपी गिरफ्तार किया गया था। आरोपी का नाम स्वरित सिंह था। वो मोपका का रहने वाला था। कोनी थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था।

जिसके बाद थाने लाया गया। पुलिस की पूछताछ चल रही थी, इसी दौरान दुष्कर्म और पाक्सो एक्ट का आरोपी थानी से फरार हो गया। 14 अगस्त की देर रात कोनी थाने में हुई इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को तलाशने की कोशिश की, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया।

अब इस मामले में एसएसपी ने आरोपी रविशंकर और प्रदीप को निलंबित कर दिया है। दोनों की लापरवाही को लेकर ये कार्रवाई की गयी है। आरोपी की तलाश अभी भी जारी है।