गैंगरेप का आरोपी सजा सुनते ही कोर्ट से हो गया था फरार, उम्रकैद के आरोपियों को तीन साल बाद पुलिस ने दबोचा

El acusado de violación en grupo se había fugado del tribunal tan pronto como fue sentenciado, los acusados ​​condenados a cadena perpetua fueron capturados por la policía después de tres años.

जशपुर गैंगरेप केस: कोर्ट से फरार हुआ आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, झारखंड से दबोचा गया अपराधी

जशपुर 9 जुलाई 2025। सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में फरार चल रहे आरोपी को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में दो मुख्य आरोपी – नेल्सन खाखा और डिक्सन खाखा को पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा है। नेल्सन को झारखंड से जबकि डिक्सन को कुनकुरी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गौरतलब है कि यह मामला तब सुर्खियों में आया था जब कुनकुरी न्यायालय द्वारा एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद वह पुलिस अभिरक्षा से धक्का देकर फरार हो गया था। आरोपी की इस दुस्साहसिक फरारी ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया था।

पुलिस अधीक्षक जशपुर के निर्देशन में चलाए गए सघन तलाशी अभियान में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को फरार कराने में मदद करने वाले तीन अन्य व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है और उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

तीन साल से चल रहा था फरार
वर्ष 2022 में जशपुर जिले के एक गांव में एक नाबालिग लड़की के साथ दो युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया था और मामला न्यायालय में चल रहा था। लेकिन सजा सुनाए जाने के बाद न्यायालय परिसर से आरोपी के फरार होने से मामला और गंभीर हो गया था।

लगातार पीछा और खुफिया सूचनाओं के आधार पर जशपुर पुलिस ने दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर आमजन में विश्वास और मजबूत हुआ है