भेद-भाव पर कानूनी सुरक्षा विधिक सेवा जागरूकताओं की प्रभावी श्रृखला

Effective series of legal protection legal services awareness on discrimination

कोरबा अंतर्राष्ट्रीय एड्स पखवाड़ा (1 से-15) दिसंबर 2025 के अवसर पर जिले में व्यापक कानूनी जागरूकता अभियान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशानुसार एचआईवी एड्स रोकथाम एवं नियंत्रण अधिनियम 2017 पर जन सामान्य, छात्रों, कर्मचारियों एवं बंदियो को जागरूक करने विशेष शिविर आयोजित किए गये। अभियान के तहत जिला जेल कोरबा में कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सोनी तिवारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी द्वारा बंदियों को जागरूक किया गया है, वही उपजेल कटघोरा में जागरूकता कार्यक्रम कु. रज्जू वैष्णव, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा द्वारा एच.आई.वी. – एड्स के बारे में जागरूकता आयोजित कर बंदियो को महामारी विभिषीका से बचने साक्षर किया गया। इसी प्रकार तालुका करतला में हेमन्त राज धुर्वे, व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति करतला की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया है, जिन्होने बताया एड्स जैसी खतरनाक बीमारी को जड़ से खत्म करने की मुहिम का संकल्प दिवस है।

इसके अतिरिक्त बाल संप्रेषण गृह कोरबा में कानूनी जागरूकता का विशेष सत्र रोहित रजवाड़े चीफ लीगल डिफेंस कौंसिल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा उपस्थित बालको को एचआईव्ही से जुडे कानूनी प्रावधान गोपनीयता, अधिकारों निःशुल्क सहायता योजनाओं एवं भेद-भाव निवारण कानून के बारे में जानकारी दी गई साथ ही पीड़ित व्यक्ति को समान उपचार सम्मान और कानूनी सुरक्षा का अधिकार प्रदत्त है किसी भी प्रकार के भेदभाव पर कानूनी सख्ती इस पर रोक लगाती है, के संबंध में जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर जिले भर के शहरी एवं ग्रामीण लोगों को जागरूकताओं की श्रृखला से जागरूक कर एड्स महामारी से बचने की सलाह दी गई।