रायपुर 4 जून 2024। शिक्षा विभाग ने प्रिंसिपल, उप संचालक और संयुक्त संचालक की वरिष्ठता सूची जारी की है। सूची के आधार पर विभाग ने दावा आपत्ति मंगायी है। 30 दिन के भीतर प्रिंसिपल पद के लिए दावा आपत्ति की जा सकती है। तय समय सीमा के बाद सूची पर विचार नहीं किया जायेगा।
शिक्षा विभाग ने सीनियरिटी लिस्ट की जारी, प्रिंसिपल, उप संचालक व संयुक्त संचालक की वरिष्ठता सूची जारी कर मांगी दावा आपत्ति
Education department released the seniority list, issued the seniority list of principal, deputy director and joint director and sought claims and objections