शिक्षा विभाग अनुकंपा नियुक्ति: इन 5 दिवंगत शिक्षकों के परिजनों को मिलेगी अनुकंपा नियुक्ति,

Education Department Compassionate Appointment: Family members of these 5 deceased teachers will get compassionate appointment,

बिलासपुर, 1 जुलाई 2024। जिला शिक्षा अधिकारी ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों की छानबीन के क्रम में सात दिवस के भीतर आमजनता से दावा आपत्ति मंगाई है। फिलहाल 3 आवेदकों ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किये हैं।
डीईओ ने बताया कि तखतपुर विकासखण्ड के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला दैजा में शिक्षक के पद पर कार्यरत स्व.  रमेश कुमार सूर्यवंशी के परिवार से उनके पुत्र गौरव कुमार सूर्यवंशी, बिल्हा विकासखण्ड के जनपद प्राथमिक शाला सारधा में सहायक शिक्षक के पद पर कार्यरत स्व.  शोभा राम निर्मलकर के परिवार से उनकी पुत्री सीमा निर्मलकर एवं कोटा विकासखण्ड के शासकीय बालक प्राथमिक शाला आमागोहन में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व. रामविलास कहार के परिवार से उनके पुत्र  राहुल कुमार ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है।

उसी तरह कोटा विकासखण्ड के शासकीय नवापारा मोहदा में प्रधान पाठक के पद पर कार्यरत स्व.  राजेश्वर सिंह पैकरा के परिवार से उनकी पत्नी श्रीमती उत्तरा पैकरा एवं बिल्हा विकासखण्ड के शासकीय हाई स्कूल बसहा में प्राचार्य के पद पर कार्यरत स्व. संतोष कुमार श्याम के परिवार से उनके पुत्र सिद्धार्थ सिंह श्याम ने अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन दिया है। आमजनों की जानकारी में यदि दिवंगत शासकीय सेवकों के आश्रित परिवारों में यदि कोई सदस्य राज्य अथवा केन्द्र की शासकीय सेवा में कार्यरत होने की सूचना है, तो वे सात दिवस के भीतर पुरानी कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कक्ष क्र. 25, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्वयं उपस्थित होकर अथवा डाक के जरिए जानकारी दे सकते हैं ताकि नियमानुसार पात्र व्यक्ति को ही अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिया जा सके।