स्कूल परिसर में जर्जर भवन, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

Edificio en ruinas en las instalaciones de la escuela, un gran accidente puede ocurrir en cualquier momento.

कोरबा 2 अगस्त 2025 (इंडिया टुडे लाइव) जर्जर भवनों से हो रहे हादसों के बाद भी अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान। दर्री क्षेत्र के कई स्कूल भवन ऐसे हैं, जो गिराने लायक हैं और इसकी जानकारी जिम्मेदारी अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन इन्हें गिराने में देरी की जा रही है। शायद वह किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। दर्री क्षेत्र के शास. प्राथ. शाला वार्ड क्रमांक 59 भदरापारा दर्री का पुराना स्कूल भवन जर्जर हो चुका है। पुराने जर्जर स्कूल के दो से तीन कदम के निकट ही नया भवन बनाया गया है ,जर्जर भवन अगर नहीं गिराया जाता है तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। वार्ड क्रमांक 52 अयोध्यापुरी के शासकीय प्राथमिक विद्यालय जर्जर भवन भी हादसे का कारण बना हुआ है, दर्री क्षेत्र में अधिकांश जर्जर भवन उस जगह स्थित हैं, जहां दूसरे भवनों में कक्षाएं संचालित हो रही हैं। इन जर्जर भवनों के पास बच्चे खेलने पहुंच जाते हैं। यदि भवन का कोई हिस्सा गिरता है, तो बच्चे चपेट में आ सकते हैं। इसलिए इनका जल्द से जल्द गिराना जरूरी है।

यहां के स्थानिक पार्षद वार्ड क्रमांक 59 जनक सिंह राजपूत का कहना है  स्कूल भवन गिराने लायक हैं उनकी सूचना निगम अधिकारियों को दे चुके हैं, लेकिन अभी तक भवन गिराए नहीं गया हैं|