कोरबा 13 अगस्त 2023। आज सुबह छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किये गये।कोरबा में आज सुबह नौ बजकर नौ मिनट में भूकंप का झटका महसूस किया गया। हालांकि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.6 थी।
इधर इसका असर गौरेला पेंड्रा मरवाही में भी महसूस किया गया।कोरबा पश्चिम के जमीन के नीचे 5 किलोमीटर अंदर भूकंप का केंद्र रिकॉर्ड किया गया है। इस भूकंप से किसी भी प्रकार की जनहानि की जानकारी अभी तक नहीं मिली है। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग डरकर घर से बाहर निकल आए।