दुर्ग पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार: 50,000 के हेरोइन के साथ सौदागर गिरफ्तार

Durg police's big attack on drug abuse: Dealer arrested with heroin worth Rs 50,000

दुर्ग,27 अगस्त 20224/सुपेला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50,000 रुपये के हेरोइन के साथ आरोपी हरजिंदर सिंह उर्फ बल्लू को गिरफ्तार किया। सुपेला थाना क्षेत्रांतर्गत उक्त आरोपी द्वारा हेरोइन बेचने की सूचना मिलने पर पुलिस एवं एसीसीयू की टीम ने आरोपी को घेरकर पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 6 ग्राम हेरोइन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल बरामद किया गया।