दुर्ग 20 लाख की लूट: किरायेदार बनकर पहुंची पुलिस ने एक और आरोपी को दबोचा, 50 लाख के सोने-चांदी की सिल्ली एवं सोने-चांदी गलाने, तौलने की मशीन बरामद

Durg 20 lakh loot: Police reached posing as tenant and arrested another accused, recovered gold and silver bars worth 50 lakhs and gold and silver melting and weighing machines

दुर्ग 27 अक्टूबर 2024। दुर्ग में कारोबारी के घर से 20 लाख की डकैती मामले में एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 50 लाख के सोने-चांदी की सिल्ली एवं सोने-चांदी गलाने, तौलने की मशीन जब्त की है। मामला इसी साल जून महीने की है, जब कारोबारी के घर में भीषण डकैती हुई थी।इस मामले में पुलिस कुछ महीने पहले तीन डकैतों को गिरफ्तार किया था। हालांकि इस मामले से जुड़े कई आरोपी फरार चल रहे थे। पुलिस अन्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। वो डकैती की माल मशरूका को खरीदने वालों को भी दबोचने की तैयारी में थी। लिहाजा, एसीसीयू व अंजोरा की टीम को धार झाबुआ, अलीराजपुर में भेजा गया।

डकैती की मशरूका को खरीदने वाले कपिल जैन ग्राम बोरी थाना बोरी जिला अलीराजपुर एवं प्रकरण में शामिल अन्य आरोपी दीपक सेंगर, अनिल चौहान, अनिल बघेल, गणपत हावर की तलाश चल रही थी। इसी दौरान पुलिस को खबर मिली की कपिल जैन के लिये चोरी डकैती से प्राप्त होने वाले सोने चांदी के जेवरातों को आरोपियों से प्राप्त कर कपिल जैन तक पहुंचाने का काम करने वाले आशीष पटलिया ग्राम व थाना बोरी जिला अलीराजपुर करता है। प्रकरण के आरोपी भूरसिंह चौहान के गिरफ्तारी बाद से आशीष फरार है और गुरूनानक कालोनी राजाबाग इंदौर में छुपकर रह रहा है।

पुलिस ने इस सूचना के आधार जांच आगे बढ़ायी। पुलिस किरायेदार बन कर क्षेत्र में किराये के मकान खोजने के बहाने उक्त आरोपी के छुपे हुये स्थान की पतासाजी की। एक सांथ गुरूनानक कालोनी राजाबाग इंदोर उपरोक्त चिन्हांकित स्थान पर रेड किया गया, जिसमे प्रकरण के आरोपी आशीष पटलिया रेड के पूर्व ही फरार हो गया। आशीष पटलिया का सहयोगी राजेन्द्र कटार मौके पर मिला जिन से सघन पूछताछ किया गया जो अपने सांथ-सांथ आशीष पटलिया को कपिल जैन के एजेंट का कार्य करना स्वीकार किया। आशीष के पास पूर्व से ही छ.ग. पुलिस टीम के सदस्यों एवं पुलिस वाहन की तस्वीर पहुंच गई थी जिससे पकड़े जाने के डर से इंदौर के अपने ठिकाने से पहले से फरार हो जाना बताया।

कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी राजेन्द्र कटार द्वारा बताया गया कि यह आशीष के सांथ चोरी लूट डकैती से प्राप्त सोने चांदी के गहनों को कपिल जैन के कहने पर ग्राम नरवाली, बोरी, बगोली, गुराड़िया व अन्य ग्रामों के रहने वाले भंगुडावर, जगदीश मोहनिया, भूरसिंह दीपक सेंगर, अनिल चौहान, अनिल बघेल, गणपतडावर व अन्य लोगों द्वारा चोरी लूट डकैती कर लाय सोने चांदी के जेवरों को उनके गांवों से लेकर आना व उन लोगों से उक्त सोने चांदी के बारे में पूछने पर दुर्ग-भिलाई से चोरी डकैती कर लाना बताया। कपिल जैन द्वारा दिये गये सोने चांदी गलाने वाली मशीन से उक्त सोने-चांदी के जेवरातों को गला कर सोने चांदी की सिल्ली बनाकर कुछ सोने चांदी के सिल्ली को कपिल जैन को देना एवं कुछ को कुछ को कपिल जैन के कहने पर किराये के रूम में ही छुपाकर रखना बताया गया।

कपिल जैन द्वारा उपरोक्त सोने-चांदी को लाने ले जाने एवं गलाने के लिये पारिश्रमिक के रूप में प्रतिदिन के हिसाब से 500 रूपये देना बताया गया। आरोपी राजेन्द्र कटार के कब्जे से किराये के मकान से टीम द्वारा 60 तोला सोना व 340 ग्राम चांदी की सिल्ली तथा एक सोने चांदी को गलाने की मशीन तथा दो तौल मशीन बरामद बाद आशीष पटलिया के छुपने वाले संभावित ठिकाने उनके बहन के निवास इडरिया थाना अमझेरा जिला धार म.प्र. में पुलिस टीम द्वारा रेड किया गया जो आरोपी वहां से भी फरार होग या जिसकी पता-तलास की जा रही है। प्रकरण में आरोपी राजेन्द्र कटार को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।