कलेक्टर की संवेदनशील पहल से पुनः 4 लोगों को मिली अनुकंपा नियुक्ति

पिछले 2 माह के भीतर जिले में 13 लोगों को मिल चुकी है अनुकंपा नियुक्ति


गरियाबंद, 04 सितम्बर 2024/ कलेक्टर दीपक अग्रवाल की त्वरित एवं संवेदनशील पहल से आज फिर 4 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर ने आज अभिषेक कुमार सोनी, शैलेन्द्र सिन्हा एवं अशोक कुमार को अनुकंपा नियुक्ति पत्र सौंपकर निष्ठा एवं लगन से शासकीय सेवा करने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसी प्रकार संजना आगरे को भी अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। दिवंगत शासकीय सेवकों के परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति मिलने से परिवार के भरण पोषण के लिए चिंतित परिजनों की समस्या दूर हो गई है। साथ ही परिवार के विकास का सहारा मिल गया है।

शासन के सहयोग से मिले अनुकंपा नियुक्ति के फलस्वरूप अब परिवार के विकास की भी चिंता दूर हो गई है। चारों हितग्राहियों को भृत्य पद पर नियुक्ति दी गई है। पाण्डुका निवासी अभिषेक कुमार सोनी को शासकीय हाई स्कूल जेंजरा, छुईहा निवासी शैलेन्द्र सिन्हा को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परसदाकला, ग्राम आलेखुटा निवासी अशोक कुमार को कार्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी फिंगेश्वर एवं श्रीमती संजना आगरे को शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल फिंगेश्वर में पोस्टिंग दी गई है। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के द्वारा अनुकंपा नियुक्ति मिलने से सभी ने खुशी जताते हुए कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार जताया।

अनुकंपा नियुक्ति मिलने के बाद उन्होंने कहा कि राज्य शासन की नीति के तहत त्वरित पहल से नौकरी मिल गई है। जिससे आर्थिक समस्याओं को दूर करने एवं परिवार के पालन पोषण में सहायक होगी। उल्लेखनीय है कि जिले में पिछले 2 माह के भीतर 13 लोगों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है। शासन के प्रावधानों के तहत कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। इसी के तहत अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों को तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।