जांजगीर पुलिस की तत्परता से 1 घंटे में गुमशुदा बालक को सकुशल परिजनों को सौंपा गया

Due to the promptness of Janjgir police, the missing child was safely handed over to the family within 1 hour

जांजगीर चांपा, 07 दिसंबर 2024/ जांजगीर पुलिस की तत्परता से 01 घंटे में गुम बालक को पातासाजी कर उनके परिजनों को सकुशल सौंपा गया। कमलेश यादव निवासी कोरबा जो अपने परिवार बच्चे के साथ रिश्तेदार के यहां पुराना कलेक्ट्रेट के पास जांजगीर आया था जिसका पुत्र भावेश यादव उम्र 3 वर्ष जो आज दिनांक 7/12/24 दोपहर 3 बजे करीबन अचानक कहीं घूमते घूमते कहीं गुम हो गया था आज पास खोजने पर नहीं मिला।

जिसकी सूचना निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर को मिलने पर तत्काल बालक की पातासाजी हेतु जांजगीर शहर के चौक चौराहों तरफ अलग अलग थाना स्तर से टीम गठित कर पातासाजी की जा रही थी। इसी दौरान पता चला कि बालक घूमते घूमते नेताजी चौक हरियाणा जलेबी दुकान तरफ आ गया था जिसे थाना जांजगीर पुलिस द्वारा सकुशल उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

बच्चे को पाकर उसके परिवारजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया। बच्चे की पतासाजी करने में निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, ASI रामप्रसाद बघेल एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।