एक करोड़ के लालच में नाती ने नानी को सुला दी मौत की नींद, हत्या के लिए रची खौफनाक साजिश, हकीकत जानकर आपके भी उड़ जायेंगे होश….!

Due to the greed of one crore, the grandson put his grandmother to death, a terrible conspiracy was hatched for murder, you will also be shocked after knowing the reality...!

कांकेर 23 फरवरी 2024। कांकेर जिला में एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके सगे नाती को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी युवक ने अपनी नानी के नाम पर बीमा की एक करोड़ रुपये की राशि के लिए हत्या की साजिश रची। इस हत्या की साजिश में आरोपी ने जहरीले सांप से कटवाकर मौत के घाट उतार दिया। इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल यह पूरा मामला कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र है। कांकेर पुलिस ने 8 महीने पहले हुई रानी पठारिया नामक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में मर्ग कायम किया था। घटना के वक्त महिला की मौत सर्पदंश से बताया गया था। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर घटना के कारणों की तफ्तीश कर रही थी। इसी दौरान मृतिका के भतीजे राजेश खसवा ने अपनी चाची की मौत पर सवाल उठाते हुए सामान्य सर्मदंश से न होकर हत्या करने का आरोप लगाया गया था। राजेश खसवा ने इस मामले की लिखित शिकायत एएसपी से भी की गयी थी।

इसके बाद पुलिस ने इस मामले में एक बार फिर छानबीन शुरू की गयी। जांच में खुलासा हुआ कि मृतिका का नाती आकाश पठारिया और जीवन बीमा एजेंट तारक देवानाथ ने मिलकर इस हत्याकांड की साजिश रची थी। बीमा की रकम दोगुना पाने के लिए बीमा एजेंट एक्सीडेंटल पालिसी कराने के बाद इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक सपेरा से 30 हजार रूपये में सौदा किया गया। इसके बाद आरोपियों के बताये मुताबिक 2 मई 2023 को संबलपुर में सपेरे पप्पू राम नेताम के डेरा में ले जाकर आरोपी ने अपनी नानी को सांप से डसवाकर वापस बांदे लौट गया था।

इसके बाद आरोपी आकाश ने इस साजिश को एक दुर्घटना बताकर सबको जानकारी दी गयी। पुलिस ने खुलासा किया कि नानी की हत्या के बाद 15 नवंबर 2023 को बकायदा आकाश पठारिया ने बीमा एजेंट के साथ मिलकर एक करोड़ 2 लाख रूपये का क्लेम भी हासिल कर लिया था। इसके बाद से ही आकाश पठारिया ऐश की जिंदगी बिता रहा था। इस हत्याकांड के खुलासे के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी आकाश पठारिया, बीमा एजेंट तारक देवनाथ और सपेरा पप्पू राम नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रूपये नगद हत्या की वारदात में प्रयुक्त स्कार्पियों वाहन, दो जहरीले सांप,बैक पासबूक, एटीएम व पालिसी के सारे कागजात जब्त किया गया है।