अचानक स्टेयरिंग फेल होने से बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, कई लोग घायल…

Due to sudden steering failure, the bus went out of control and crashed into a tree, many people injured…

गौरेला पेंड्रा मरवाही,15 फरवरी I जिले के पेंड्रा मरवाही मार्ग पर अचानक स्टेयरिंग फेल होने से एक बस अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि , दुर्घटना में कई यात्रियों को चोटे आई हैं। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पेंड्रा से मनेद्रगढ़ यात्रियों को लेकर जाने वाली गौरव बस का स्टेरिंग फेल हो जाने के कारण सड़क के किनारे लगे पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी जिसके कारण बस का एक हिस्सा पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। अचानक बस दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से बस में बैठे यात्री हतप्रथ रह गए। दुर्घटना में बस में सवार कुछ यात्रियों को मामूली चोटे भी आई हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। 

मंगलवार को भी हुआ था बड़ा हादसा..

बता दें कि बीते मंगलवार को गौरेला के बांधामुड़ा इलाके में देर रात 3 बजे के आसपास एक बस प्रयागराज से बिलासपुर जा रही थी। मध्यप्रदेश क्रॉस करने के बाद जैसे ही बस छत्तीसगढ़ के गौरेला पेण्ड्रा मरवाही पहुंची, बस के टायर में आग लग गई। जब तक बस के चालक को बस के टायर में आग लगने का अहसास हुआ आग काफी फैल चुकी थी। हालांकि अपनी सूझबूझ से ड्राइवर ने बस को बांधामुड़ा गांव में रोका। बस में सवार सभी यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया।