पुरानी रंजिश के चलते सगे भाई के घर में लगाया आग, आरोपी गिरफ्तार…

Due to old rivalry, real brother's house was set on fire, accused arrested...

बिलासपुर,06 मार्च I मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया लता यादव पति लक्ष्मी प्रसाद यादव उम्र 37 वर्ष निवासी अरविंद नगर बंधवापारा की लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने परिवार के साथ रहती है, बगल में ही इसका देवर राम प्रसाद यादव अपने परिवार के साथ रहता है जो शराबी प्रवृत्ति का है नशा करके हमेश झगड़ा विवाद करते रहता है कि दिनांक 03.03.2024 के रात्रि 08.00 बजे वह घर में ताला लगाकर अपने परिवार के साथ तिफरा मायके गयी थी दिनाक 04.04.2024 के करीब 04.00 बजे पता चला कि रात्रि 11.00 बजे इसका देवर रामप्रसाद अपनी पत्नि रमा बाई को झगड़ा करके भगा दिया और घर में आग लगा दिया जिससे आग फैलकर इनके कमरे पर भी लग गया जिससे घर के सामान जल कर नुकसान हो गया है।

प्रार्थिया के उक्त रिपोर्ट पर अपराध कमांक 291/24 पारा 436 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (मा.पु.से) को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल आरोपी को गिरफ्तार करने निर्देशित किये, जिसके परिपालन में अति० पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरकड़ा श्रीमती पूजा कुमार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरकंडा प्रशिउ पु.अ. रोशन आहुजा के निर्देशन में तत्काल टीम तैयार कर आरोपी रामप्रसाद यादव को पकड़ कर पूछताछ किया गया जो अपराम घटित करना कबूल करने पर विधिवत् गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया है।

नाम आरोपी –
रामप्रसाद यादव पिता स्व. सुन्दर लाल यादव उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड नं. 63 अरविंद नगर बंधवापारा, थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)