भीषण गर्मी की वजह बच्चों के लिए कल से स्कूल बंद, लेकिन शिक्षकों की नहीं रहेगी छुट्टी, शालेय शिक्षक ने की मांग…शिक्षकों पर भी..

Due to extreme heat, schools are closed for children from tomorrow, but teachers will not have a holiday, school teachers have made a demand…on teachers too…

रायपुर 21 अप्रैल 2024। छत्तीसगढ़ में पड़ रही भीषण गरमी की वजह से स्कूलों में गरमी छुट्टी का आदेश जारी हो गया है। 22 अप्रैल से 15 जून तक स्कूलों में गरमी की छुट्टी होगी। हालांकि ये छुट्टी सिर्फ छात्रों के लिए होगी शिक्षकों को छुट्टी नहीं मिलेगी। हालांकि शिक्षा विभाग की तरफ से जारी इस आदेश के बाद शिक्षकों में निराशा है।

कई शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को भी छुट्टी दी जायेगी। शालेय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र दुबे ने छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी अवकाश की मांग की है। वीरेंद्र दुबे ने कहा है कि…