शराबी शिक्षक क्लास छोड़कर निकल गया शराब पीने, इतनी पी ली, कि दुकान में लुढ़क गये,सस्पेंड

Drunken teacher suspended: He left the class to drink alcohol, drank so much that he fell down in the shop,

जशपुर 15 सितंबर 2024। छत्तीसगढ़ में शिक्षा के मंदिर को शर्मसार करने वाले एक और शिक्षक की तस्वीर आयी है। शराबी शिक्षक ने स्कूल में खूब तांडव मचाया। बच्चों ने आरोप लगाया कि नशे में शिक्षक उन्हें मारते पीटते भी है। शिक्षक का नाम सुरेन्द्र कुमार मुंजनी है। जानकारी के मुताबिक नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक एक क्लास पढ़ाने के बाद फिर से गांव में शराब पीने निकल गया। इस कृत्य के लिए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

कमाल की बात ये है कि गांव की एक दुकान में टीचर ने इतनी शराब पी कि वह वापस स्कूल तक जाने की हालत में नहीं था।मामला पत्थलगांव विकासखंड के पूर्व माध्यमिक शाला काडरो का है। यहां पदस्थ शिक्षक सुरेन्द्र कुमार मुंजनी को ग्रामीणों ने दुकान से उठाकर फिर स्कूल पहुंचाया। हालांकि वीडियो सामने आते ही अधिकारी ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई की बात कही है।

शराबी शिक्षक ने स्कूल से बाहर शराब पी और गांव में ही हंगामा मचाना शुरू कर दिया। शिक्षक ने इतनी पी रखी थी कि वह खड़ा भी नहीं हो पा रहा था। शराबी टीचर गांव की दुकान में जमीन पर लोट गया। ग्रामीणों ने उसे घर जाने या स्कूल जाने कहा। लेकिन वह दुकान में ही पड़ा हुआ था। इसके बाद ग्रामीणों ने टीचर को पकड़कर किसी तरह स्कूल पहुंचाया। जब टीचर स्कूल पहुंचा तो बरामदे में ही सोने लगा।

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला काडरो में 6वीं से 8वीं तक की पड़ाई होती है। इस स्कूल में कुल 136 बच्चे पढ़ते हैं। बच्चे शराबी शिक्षक के हरकत से बेहद परेशान है। बच्चों का कहना है कि टीचर सुरेंद्र कुमार मुंजनी शराब पीकर स्कूल में बच्चे से मारपीट भी करता है। उनके साथ गाली-गलौज करता है।