बेटे की बाइक में शराबी पिता ने किया तोड़फोड़, गुस्सायें बेटे ने पिता को हंसिया से काटा

Drunk father vandalizes son's bike, enraged son stabs father with sickle

रायपुर 14 दिसंबर 2025। रायपुर में शराबी पिता की करतूत से परेशान होकर बेटे ने उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि बेटे ने सेकेंड हैंड बाइक खरीदी थी। शराब के लिए पैसा न देकर बाइक खरीदने पर पिता ने नाराज होकर बाइक में जमकर तोड़फोड़ कर दी थी। इस घटना से नाराज बेटे ने पिता पर हंसिया से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक हत्या की ये वारदात नवापारा थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक गोबरा क्षेत्र में संतोष साहू अपने बेटे के साथ रहता था। आदतन शराबी संतोष साहू अक्सर अपने बेटे राहुल से शराब पीने के लिए पैसों की मांग करता था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों बेटे ने अपने लिए एक सेकंड हैंड बाइक खरीदी थी। पिता ने बाइक के लिए पैसों को लेकर सवाल किया। शराब के लिए पैसा न देकर बाइक खरीदने से नाराज संतोष साहू ने बेटे की बाइक में तोड़फोड़ कर दी।

बेटा जब काम से वापस लौटा, तो पिा की इस हरकत को देख उसका गुस्सा फूट पड़ा और विवाद हो गया। विवाद के दौरान बेटे ने घर में रखे हंसिया से पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। हंसिया से पीठ, सीने और पेट पर गंभीर चोट लगने पर पिता को चिंताजनक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात उसकी मौत हो गई। नवापारा थाना पुलिस हत्या की इस वारदात पर अपराध दर्ज कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मृतक की शराब पीने की आदत से परेशान होकर उसकी पत्नी और बेटी अलग रहते थे।