कोरबा में नशा मुक्त गांव अभियान:गांव में शराब बनाते मिले तो 11 हजार जुर्माना…शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर कार्रवाई की मांग

Drug free village campaign in Korba: If found making liquor in the village, fine of 11 thousand rupees… Demand for action against those who create ruckus after drinking alcohol

कोरबा,05 अगस्त 2024।जिले के रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम बुंदेली के मझवार समाज के लोग एसपी कार्यालय बैनर पोस्टर लेकर पहुंचे। जिसमें लिखा हुआ था नशा मुक्ति अभियान, मझवार समाज ने ठाना है, नशे को जड़ से मिटाना है। ग्रामीणों ने एसपी के सामने अपनी समस्याएं रखी।गांव के पूर्व सरपंच शैलेश कुमार मंझवार ने बताया कि बुंदेली गांव में महुआ शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है।

अवैध रूप से महुआ की शराब बनाई जा रही है। जिसके चलते गांव का माहौल खराब हो रहा है। इसे लेकर मझवार समाज ने एक अभियान छेड़ा है, सामाजिक बैठक का निर्णय लिया गया है कि इस गांव में जो भी महुआ शराब बनाएगा उसे 11 हजार का जुर्माना देना होगा।

साथ ही शराब पीकर घूमने और हुड़दंग मचाने वाले पर 11 सौ का जुर्माना लगाया जाएगा। इस निर्णय के बाद गांव में 50% लोगों ने शराब बनाना और पीकर घूमने बंद कर दिया है, लेकिन बाकी 50% लोग अब भी अमल नहीं कर रहे हैं।

इसे लेकर मझवार समाज पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और कार्रवाई की मांग की।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा वर्मा ने ग्रामीणों को समझाया कि कानून को अपने हाथ में न लें, पुलिस आपके साथ है। यदि अवैध रूप से शराब बनाकर बेची जा रही है तो इसकी सूचना पुलिस को दें। आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।