चिकित्सको की चयनित चिकित्सक मे डॉ खुर्शीद खांन का एनआइ ए डीमड यूनिवर्सिटी जयपुर मे प्रशिक्षण में हुआ चयन

रायगढ 14 अगस्त 2023 (इंडिया टुडे लाइव) भारत के कुल,55चिकित्सको की चयनित चिकित्सक मे डॉ खुर्शीद खांन का एनआइ ए डीमड ( मानद) यूनिवर्सिटी जयपुर मे प्रशिक्षण हेतु हुआ चयन, धरमजयगढ में लंबे समय से अपनी निर्बाध स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मशहूर डा. खुर्शीद खान का चयन राजस्थान के जयपुर की एक यूनिवर्सिटी द्वारा भारतीय चिकित्सा पद्धति से होने वाले इलाज के प्रशिक्षण हेतु किया गया है। इस पद्धति के प्रशिक्षण के लिए देश भर से कुल 55 चिकित्सकों का चयन किया गया है जिनमे एक नाम रायगढ के डाक्टर खुर्शीद खान का भी है।

मेडिकल प्रशिक्षण के लिए चयनित डा. खान ने बताया कि भारत के कुल घरम खान र 55 चिकित्सको को एनआईए डीमड मानद यूनिवर्सिटी जयपुर मे प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है
एक्स शासकीय चिकित्सक डॉ खुर्शीद खान धरमजयगढ़ का योग्यता व अनुभव के आधार पर सेंट्रल गोवर्नमेंट की डीम्ड यूनिवर्सिटी एनआई, जयपुर राजस्थान में प्रशिक्षण हेतु चयन हुआ है। यह 45 दिवसीय प्रशिक्षण इस सिल के अंत में दिसंबर माह में शुरु होगा जो जनवरी 2024 तक चलेगा। डा. खान ने बताया कि प्रशिक्षण में शरीर के अंदरूनी अंगों का सैधांतिक और व्यवहारिक ध्प्रायोगिक ट्रेनिंग दी जाएगी। इस ट्रेनिंग में एनसीआईएसएम से मान्यता प्राप्त कोर्स भारतीय चिकित्सा पद्धति इंडियन सिस्टम ऑफ मेडिसिन की अति लाभ कारी विधा
पंचकर्म, विरेचन, स्नेहन स्वेदन, बस्टि नस्य, अभय मर्दन, शिरोधारा संबंधी प्रशिक्षण विश्विद्यालय का स्नाकोत्तर विभाग दवारा दी जाएगी।

इसके अंतरगत शरीर और मन के अंदर की शुद्धिकरण के पंच प्रकार के तरीके जो अनिद्रा थकावत, सिरदर्द माईग्रेन, आँखों की बीमारी, मासपेशियो में दर्द, कमर दर्द, गर्दन में दर्द, घुटनों दर्द, कमर दर्द, सेरेब्रल पालसी, ऑटिसम, नाक संबंधी बीमारी, स्मृति स्मरण शक्ति की बढ़ोतरी बढ़ते उम्र में भी जवान जैसे दिखाना और चुस्त फुस्ट रहना पाचनसंबंधित कब्जियत, गैस, , अपच, असमय बालों का पकना झडना, अवसाद, चिंता में लाभ कारी प्रभावकारी होते है सम्मिलित हैं।