पुण्यतिथि पर याद किए गए डॉ बंशीलाल महतो,वरिष्ठ चिकित्सकों का किया गया सम्मान।

Dr. Banshilal Mahato was remembered on his death anniversary, senior doctors were honoured.

कोरबा 23 नवंबर 2025/कोरबा के राजनीति के भीष्म पितामह माने जाने वाले पूर्व सांसद स्व. डॉ बंशीलाल महतो के छठी पुण्यतिथि पर गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा में आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत और सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने स्व बंशीलाल महतो के जीवन मूल्यों और आदर्शो को याद किया। स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिक निगम, रेडक्रॉस सोसायटी और न्यु कोरबा हास्पीटल के सहयोग से डाॅ. महतो के स्मृति में आपातकालीन चिकित्सा जागरूकता व प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनप्रतिनिधियों और नागरिकों को हार्ट स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज आदि बिमारियों के लक्षण और तात्कालिक उपचार के बारे में जानकारी व प्रशिक्षण दिया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत शामिल हुई कार्यक्रम अध्यक्ष सभापति नूतनसिंह ठाकुर, विशिष्ट अतिथि के रूप में रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष राम सिंह अग्रवाल, सीएचएमओ एस.एन. केशरी, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, एनकेएच डायरेक्टर डॉ शोभराज चंदानी, डॉ सुरजीत सिंह, डॉ विवेक रंजन महतो उपस्थित रहे।

अतिथियों ने स्व. डॉ महतो के श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कोरबा के विकास में उनके योगदान को याद किया। महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि सांसद के रूप में कोरबा के विकास में डाक्टर महतो का योगदान अतुलनीय है ,सेवाभावी व्यक्तित्व, सरल जीवन शैली के कारण वे आम जनता से सीधे जुड़े हुए थे। सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने कहा कि डॉ बंशीलाल महतो गरीबों के मसीहा थे, युवाओं और छात्रों को उन्होंने हमेशा प्रेरित किया। उनका जीवन और आदर्श युवाओ को हमेशा प्रेरित करता रहेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रामसिंह अग्रवाल और डॉ विवेक रंजन महतो ने स्व बंशीलाल महतो के जीवन पर प्रकाश डाला।


इस अवसर पर कोरबा के वरिष्ठ चिकित्सको सुरजीत सिंह, राजेन्द्र साहू, शोभराज चंदानी, एस एन‌ केशरी, डॉ विशाल, डॉ अविनाश सिंह, डॉ दीपक बहरा, डॉ उपासना साहू, डॉ जीनत शेख, डॉ सुदिप्ता साहू, डॉ मनीष, डॉ क्वींस का सम्मान  किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम कोरबा के पार्षदगण रवि सिंह चंदेल, नरेन्द्र देवांगन, ईश्वर पटेल, उपेन्द्र पटेल, श्रीमती प्रीति शर्मा, श्रीमती सीमा कंवर, रामकुमार साहू, चेतन सिंह मैत्री, सुफल दास, शिव जायसवाल, माधव जायसवाल, सुदेश चंद्रा, कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य प्रशांत बोपापुरकर, ज्योति भूषण ला कालेज के प्राचार्य श्रीमती किरण चौहान, झगेन्द्र देवांगन, दिनेश शर्मा, श्रीमती कौशल्या चौहान, दिवाकर सिंह, सूर्या यादव, यश चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।