Vastu Tips: घर से बाहर निकलते समय न करें ये गलतियां, भुगतने पड़ सकते हैं बुरे परिणाम

किसी भी काम के लिए घर से बाहर निकलने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए वरना व्यक्ति को इसके कुछ बुरे परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं। कुछ बातों को नजरअंदाज करने से बने-बनाए काम बिगड़ने का भी डर रहता है।

अध्यात्म डेस्क। Vastu Tips before Leaving House: हमारे बड़े-बुजुर्ग हमें अक्सर बताते हैं कि घर से बाहर निकलते समय किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दौरान कुछ बातों को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है। अगर घर से बाहर निकलने से पहले इन बातों का ध्यान रखेगें तो आपके कार्य में किसी तरह की बाधा नहीं आएगी। 

छींक है अशुभ संकेत

घर से बाहर निकलते समय यदि कोई छींक देता है तो ऐसे में बाहर नहीं निकलना चाहिए। इसे शुभ नहीं माना जाता। थोड़ी देर रुक जाएं या फिर पानी पीकर बाहर निकलें। अगर वहीं कोई दो छींक मारता है तो इसका मतलब है कि जिस काम के लिए आप बाहर जा रहे हैं वह सफल होगा।

निकलने से पहले जरूर करें ये काम

किसी अच्छे काम के लिए बाहर जा रहे हैं तो सबसे पहले अपना दाहिना पैर बाहर निकालें। घर से बाहर जाते समय अपने घर के मुख्य द्वार को छूकर प्रणाम करना चाहिए। इससे आपकी यात्रा मंगलमय होती है।

बनी रहती है सकारात्मक ऊर्जा

किसी महत्वपूर्ण काम पर जाने से पहले शीशे में अपना चेहरा देखकर ही बाहर निकलें। ऐसा करना अच्‍छा माना जाता है। शीशा आपके अंदर की सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाता है।

मीठा खाया है तो करें ये काम

घर से बाहर निकलते समय अगर आपने कुछ मीठा खाया है तो थोड़ा-सा नमक चाट लें। मान्यताओं के अनुसार मीठा खाकर बाहर निकलना शुभ नहीं माना जाता।

न बोले कुछ अशुभ

किसी भी शुभ काम के लिए घर से निकलने से पहले झगड़ा न करें। न ही कुछ अपशब्द या अशुभ बोलना चाहिए। ऐसा करने से आपके अंदर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

डिसक्लेमर: ‘इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं।