भाजपा युवा मोर्चा की जिला कार्य समिति बैठक हुई संपन्न

District Working Committee meeting of BJP Yuva Morcha concluded

कोरबा/कटघोरा- आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी में बैठकों का दौर चल रहा है एक तरफ जहां भाजपा की राष्ट्रीय अधिवेशन दिल्ली में चल रही है तो वहीं पार्टी के युवा मोर्चा की बैठकों का दौर राष्ट्रीय,प्रदेश और जिला स्तर पर जारी है।
ज्ञात हो विगत दिनों आगामी लोकसभा चुनाव और आगामी कार्यक्रम हेतु भाजयुमो की वर्चुअल प्रदेश की बैठक संपन्न हुई थी तत्पश्चात आज भाजयुमो जिला कार्यसमिति की बैठक कटघोरा मे संपन्न हुई बैठक में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ साथ आगामी युवा चौपाल लगाने हेतु निर्देश दिए गए। भाजयुमो की मंडल इकाई को प्रत्येक मंडल में 20 स्थानों पर युवा चौपाल लगाकर प्रधानमंत्री मोदी के जनहित की सभी योजनाओं के बारे में युवाओं को बताना है। इसके लिए प्रत्येक मंडल हेतु दो दो विस्तारक भी तय कर लिए गए हैं जो मंडलों में प्रवास करेंगे,यह कार्यक्रम 5 मार्च तक चलेगा।


उक्त बैठक में भाजपा जिला महामंत्री संतोष देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग, व्यवसाई प्रकोष्ठ संयोजक टेकचंद अग्रवाल,भाजपा मंडल कोषाध्यक्ष अजय धनोदिया, नवनियुक्त भाजयुमो जिला प्रभारी राहुल शराफ, जिलाध्यक्ष पंकज सोनी,महामंत्री अनूप यादव,प्रदेश सो.मी. विभूति कश्यप,प्रदेश कार्यसमिति किशन केशरवानी,सुभाष राठौर,प्रीति स्वर्णकार,भूपेंद्र साहू,जिला उपाध्यक्ष विवेक मार्कण्डेय,रंजू यादव,अनुराग राठौर,मंत्री गंगा पटेल,राजा डिक्सेना, अनुराग दुहलानी,कोषाध्यक्ष गोलू पांडे, बृजेश यादव,कटघोरा मंडल अध्यक्ष समजीत सिंह, महामंत्री जय गर्ग,रूपेश डिक्सेना सहित जिले की कार्यसमिति मंडल अध्यक्ष एवम महामंत्री उपस्थित रहे।