जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न — कलेक्टर और एसपी ने दिए कड़े निर्देश, सड़क सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने पर होगी सख्त कार्रवाई

District Road Safety Committee meeting concludes – Collector and SP issue strict instructions, strict action will be taken if road safety standards are not followed.

जांजगीर-चांपा,17अक्टूबर (वेदांत समाचार) । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार प्रदेशभर में सड़क सुरक्षा, मादक पदार्थ नियंत्रण, साइबर अपराध रोकथाम और प्रशासनिक समन्वय को लेकर विशेष पहल की जा रही है। इसी क्रम में कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह ठाकुर, आर.के. तंबोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, उदयन बेहार, जिला परिवहन अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

ब्लैक स्पॉट्स पर शीघ्र सुधारात्मक कार्य के निर्देश

कलेक्टर श्री महोबे ने जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की जानकारी लेते हुए सांकेतिक बोर्ड, स्पीड ब्रेकर, ट्री रिफ्लेक्टर, प्रकाश व्यवस्था जैसी सुविधाएं तत्काल सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने हाईवे पर बने गौठानों का चिन्हांकन कर आवारा मवेशियों को सुरक्षित स्थानों में रखने की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। साथ ही जिन स्थानों पर पूर्व में दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, वहां विशेष सतर्कता और मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

स्कूल-कॉलेजों में बनेंगे रोड सेफ्टी क्लब

कलेक्टर ने कहा कि युवाओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता* बढ़ाने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में रोड सेफ्टी क्लब बनाए जाएंगे। इन क्लबों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार और जनसंवाद आयोजित किए जाएंगे।

हेलमेट और सीट बेल्ट पर सख्ती, अधिकारियों से होगी शुरुआत

बैठक में निर्णय लिया गया कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य किया जाएगा। प्रारंभिक चरण में यह अभियान शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों से शुरू होगा, ताकि आम नागरिकों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण स्थापित किया जा सके।

पुलिस अधीक्षक श्री पांडेय ने विभागीय समन्वय से सड़क सुरक्षा अभियान चलाने और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

हाईवे पर निगरानी और अवैध कब्जों पर कार्रवाई

कलेक्टर ने हाईवे पर स्थित ढाबों की निगरानी बढ़ाने, जहां वाहन खड़े रहते हैं या मादक पदार्थों का सेवन कराया जाता है, ऐसे प्रतिष्ठानों पर नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
साथ ही, हाईवे किनारे अवैध कब्जों को हटाने और आवारा मवेशियों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस उपाय अपनाने पर बल दिया।

पार्किंग और यातायात व्यवस्था सुधार पर विशेष जोर

एसपी श्री पांडेय ने जिले में पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, ताकि आमजन में अनुशासन और जागरूकता का संदेश जाए।