कटघोरा के ग्राम रंजना में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का हुआ आयोजन

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंवर ने ग्रामीणों से शिविर का लाभ उठाने का किया आग्रह

ऐसे आयोजनों से प्रशासन को लोगों से जुड़ने का मिलता है अवसर : सीईओ श्री नाग

शिविर में 14 कृषकों को 01 करोड़ 33 लाख 43 हजार 915 रुपए भू अर्जन की मुआवजा राशि की गई वितरित

ग्रामीणों को अनेक योजनाओं से किया गया लाभान्वित

कोरबा 22 नवम्बर 2024/ आमजनो की समस्याओं का निराकरण कर उन्हें शासकीय  योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु आज कटघोरा विकासखंड के दूरस्थ ग्राम रंजना में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, जिला पंचायत सीईओ श्री दिनेश नाग, एसडीएम कटघोरा श्री रोहित सिंह, सरपंच ग्राम रंजना श्रीमती ममता मरकाम सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कंवर ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रवासियों को लाभ पहुंचाने के लिए आज रंजना में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया है। उन्होंने ग्रामीणों से शिविर में अधिक से अधिक भाग लेकर अपनी परेशानियों के समाधान के लिए आगे आकर आवेदन करने का अनुरोध किया।
जिला पंचायत सीईओ श्री नाग ने कहा कि आमजनों की समस्याओं के निराकरण  के लिए जिला प्रशासन आपके द्वार तक आई है। आप सभी शिविर का लाभ उठाएं एवं अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन करें। उन्होंने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर,  प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। इस प्रकार के आयोजन से प्रशासन को लोगों से जुड़ने का अवसर मिलता है। इससे आमजनता का प्रशासन के प्रति भरोसा बढ़ता है। शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा आमजनो की समस्याओं को सुनकर गम्भीरता से निराकरण का प्रयास किया जाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की भवनविहीन व जर्जर स्कूल व आंगनबाड़ी भवनों हेतु नवीन भवन निर्माण की मांगों का शीघ्रता से निराकरण किया जाएगा। श्री नाग ने सभी ग्रामीणों को जागरूक बनकर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर को कटघोरा जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता कंवर, जिला व जनपद पंचायत सदस्य सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सम्बोधित किया गया।

शिविर में कुल 371 आवेदन हुए प्राप्त, 204 आवेदनों का मौके पर ही हुआ निराकरण-
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में आज ग्रामीणों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं व शिकायतों एवं मांग से संबंधित कुल 371 आवेदन प्रस्तुत किए गए। इनमें से 204 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किया गया एवं शेष 167 आवेदन मांग व शिकायत से संबंधित थे जिनका परीक्षण कर शीघ्रता से निराकरण किया जाएगा।

’शिविर में विभागीय योजनाओं से अनेक ग्रामीणों को किया गया लाभान्वित’-


कृषि, खाद्य, मत्स्य, महिला बाल विकास सहित अन्य विभागों द्वारा आमजनों को शासकीय योजनाओं से पहुंचाया गया लाभ-


14 कृषकों को 01 करोड़ 33 लाख 43 हजार 915 रुपए भू अर्जन की मुआवजा राशि की गई वितरित –

कृषक जवाहर सिंह व नारायण सिंह को मंच से जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपा गया मुआवजा राशि
राजस्व विभाग द्वारा भू अर्जन के प्रभावित 14 कृषको को 01 करोड़ 33 लाख 43 हजार 915 रुपये मुआवजा वितरित किया गया। जिसमें पुरैना के कृषक श्री जवाहर सिंह को 31,87,824 रुपए एवं मढ़वाढोढ़ा के श्री नारायण सिंह को 15,94,321 रुपए का चेक मंच से जनप्रतिनिधियों द्वारा सौंपा गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं के तहत अनेक किसानों को मसूर, गेहूं, चना बीज का वितरण किया गया है। साथ ही धरती आभा योजना अंतर्गत 10 कृषकों को सरसों बीज एवं 02 कृषकों को मटर बीज का जनप्रतिनिधियों द्वारा वितरण किया गया। मछली पालन विभाग द्वारा मत्स्याखेट हेतु बसंतपुर के महामाया स्वसहायता समूह 01 नग जाल एवं 10 हजार की राशि व फुटकर मछली विक्रय योजना के तहत 01 आईस बॉक्स एवं 06 हजार की राशि प्रदान की गई। इसी प्रकार मत्स्याखेट हेतु रंजना के नव दुर्गा स्वहायता समूह को 01 नग जाल एवं 10 हजार की राशि प्रदान की गई। खाद्य विभाग द्वारा 03 प्राथमिकता एवं 01 अंत्योदय राशन कार्ड हितग्राही को प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा स्कूली बच्चों को जाति प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कराया गया अन्नप्राशन एवं गोद भराई –
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 05 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म कराई गई। साथ ही 05 नन्हें शिशुओं को अन्नप्राशन कराया गया एवं 05 कुपोषित बच्चों को सुपोषण टोकरी वितरित की गई।