कोरबा/श्री सप्तदेव मंदिर के मार्फत गरीब एवं असहायों को इस वर्ष भीषण ठण्ड से राहत दिलाने हेतु दिनॉक 2 जनवरी को छुरी क्षेत्र में लगभग 100 कम्बल का वितरण कोरबा के धार्मिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता अशोक मोदी एवं चैतन्य मोदी के द्वारा किया गया। इस हेतु छुरी के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष के सुपुत्र पीयूष पंजवानी अपने अन्य सहयोगियो के साथ अशोक मोदी से संपर्क करके कम्बल एकत्रित कर छुरी क्षेत्र में इसका वितरण किया।
छुरी क्षेत्र में इस कार्य की लोगो ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की ।
छुरी क्षेत्र में 100 कम्बल का वितरण
Distribution of 100 blankets in Chhuri area