महानिदेशक, रवींद्रन शंकरन खेल प्राधिकरण बिहार ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया

Director General, Ravindran Shankaran, Sports Authority of Bihar flagged off the team at Patliputra Sports Complex

पटना़/ गटका एसोसियेशन ऑफ बिहार के तरफ से आठ महिला खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जो 10 जनवरी से पंजाब के पटियाला में नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्टस स्टेडियम से शुरू होने जा रहे नेशनल गटका कॉम्पटीशन में हिस्सा लेंगी। इस संदर्भ में गटका एसोसियेशन के प्रेसिडेन्ट जगजीवन सिंह ने सभी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा की,जाहन्वी, आरवी, कंचन, विनोद, पूजा कुमारी, पल्लवी, रिया, श्वेता अंकिता ये सभी खिलाड़ी कल दिनांक 8 जनवरी दिन बुधवार को हाजीपुर जंक्शन से दोपहर 12:45 बजे शहीद एक्सप्रेस से टीम मैनेजर भोला कुमार थापा एवं महिला कोच रंजु कुमारी के नेतृत्व में पटियाला के लिए प्रस्थान करेगी|