छत्तीसगढ़ का बढ़ाया मान
रायपुर – हरियाणा ताईक्वाडो संघ एवं ताईक्वाडो फ़ेडरेशन ऑफ़ इंडिया के सायुक्त तत्वाधान में पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्पोप्ट्स काम्प्लेक्स हरियाणा में 29 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक आयोजित 38 वी सब जूनियर राष्ट्रीय ताईक्वाडो प्रतियोगिता में दुर्ग की दीक्षा ने अपने वजन समूह में राज्य के लिये जीता कास्य पदक । छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो संघ के महासचिव अनिल द्विवेदी ने बताया कि छत्तीसगढ़ 30 सदस्यीय दल ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शानदार प्रदर्शन किया पूरे स्पर्धा में राज्य के खिलाड़ियो ने कवाटर फ़ाइनल तक जगह बना राज्य का मान बढ़ाया है। प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ सहित 28 राज्यो और कई बोर्ड के 1000 हज़ार से अधिक खिलाड़ियो के मध्य मुक़ाबले में दुर्ग ज़िले की दीक्षा ने अपने वजन 41 किलोग्राम वजन समूह में कई प्रदेशों के खिलाड़ियो से मुक़ाबला कर कांस्य पदक जीता है। दीक्षा राव की इस उपलब्धि पर कोच मिंटू सॉव छत्तीसगढ़ ताईक्वाडो संघ अध्यक्ष टी एस सिंहदेव कोषाध्यक्ष महेश दास उपाध्यक्ष श्रीकुमार मेनन , ऋषि सिंघानिया , विनोद अग्रमोदी ने बधाई दी।
कोच मिंटू सॉव ने बताया की दीक्षा ने पॉण्डिचेरी , चण्डीगढ़ , पंजाब , असम के खिलाड़ियो को हराकर राज्य के लिय एक मात्र पदक जीत छत्तीसगढ़ को गौरवांवित किया है।
फ़ाईटर दीक्षा ने कहा ओलंपिक में देश के लिये खेलना चाहती हूं