डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त, अब तक 4 लोगों की मौत खबर, कई घायल, 15 बोगियां पटरी से उतरी

Dibrugarh Express derailed, 4 people reported dead so far, many injured, 15 bogies derailed

Rail Accident News : एक बड़े ट्रेन हादसा की खबर है। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतर गयी है। अब तक चार लोगों की मौत की खबर आयी है, लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक 10 से 12 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के एसी कोच का बुरा हाल हो गया है। गोंडा के पास झिलाही रेलवे स्टेशन के नजदीक डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस डिरेल हो गई है। ट्रेन के पटरी से उतरते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया। लोग घबराकर चिल्लाने लगे। ट्रेन के रुकते ही यात्री बाहर निकले।

इस दुर्घटना में अब तक 4 लोगों की मौत की सूचना मिल रही है। वहीं, दुर्घटना में बड़ी संख्या में यात्रियों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। रेलवे विभाग की ओर से घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। रेस्क्यू टीम गोंडा से रवाना हो गयी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं.इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है. आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा।

हादसा गोंडा-गोरखपुर रेलमार्ग पर मोतीगंज के पिकौरा गांव के पास हुआ। चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस की 15 बोगियां पलट गईं। अभी तक चार लोगों के मौत की सूचना म‍िली है। हादसे में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। रेलवे व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। घायलों को रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। सीएम योगी आद‍ित्‍यनाथ ने गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।