कोरबा/सरस्वती शिशु मंदिर एच.टी.पी.पी दर्री में 15 अगस्त को 79वें स्वतंत्रता दिवस पर भव्य आयोजन किया गया ।
विद्यालय के प्रांगण मे सुबह 8.30बजे ध्वजारोहण विद्यालय के प्राचार्य नवलकिशोर शुक्ला के द्वारा किया गया। परेड के द्वारा अतिथियों को सलामी दी गई जिसमें विद्यालय के भैया बहनों ने भाग लिया।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बद्रीप्रसाद स्वर्णकार, सुरेश साहू नरेश जायसवाल, अर्जुन कुमार पटेल ,श्रीमती लाली राय,चंदू लाल राठौर उपस्थित रहे । अतिथियों का स्वागत तिलक वंदन व पुष्प गुच्छ से किया गया ।कार्यक्रम की शुरूवात मां सरस्वती,ॐ,और भारत माता के तैल चित्र में दीप प्रज्वलन कर किया गया । हसदेव शिक्षण समिति के व्यवस्थापक सुरेश साहू ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए छात्रों को देश भक्ति के मार्ग पर चलने का संदेश दिया । प्राचार्य नवलकिशोर शुक्ला ने शिक्षा और चरित्र निर्माण के माध्यम से राष्ट्र विकास की प्रेरणा दी।

बोर्ड परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान लाने वाले छात्र छात्राओं सम्मानित किया गया । जिसमें विद्यालय के द्वारा , पूर्व आचार्य स्वर्गीय रामबलेश्वर राय की स्मृति में श्रीमती लाली राय के सौजन्य से, स्वर्गीय श्री दाऊराम राठौर के स्मृति में श्री चंदू लाल राठौर के सौजन्य से पुरस्कार दिए गए।जिसमें पांचवीं कक्षा में प्रथम धनराज साहू द्वितीय अखिल आठवीं में प्रथम नेहा चौधरी, द्वितीय प्रियंका राठिया,दसवीं में प्रथम प्रज्ञा यादव , द्वितीय पुष्कर प्रजापति,बारहवीं में प्रथम दीक्षा तिवारी, द्वितीय अदिति सिंह ठाकुर रहीं। शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए दीप्ति सिन्हा ,नेहा चौधरी को सम्मानित किया गया। विद्यालय की पूर्व छात्रा नन्ही कत्थक नृत्यांगना आद्या पाठक को विद्यालय के प्राचार्य शुक्ला व सेवानिवृत्त व्याख्याता चंदू लाल राठौर द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत,भाषण,कविता और नृत्य प्रस्तुत किए गए जिसने सभी दर्शकों के मन को देशभक्ति की भावना से भर दिया । कार्यक्रम का संचालन श्रवण गुप्ता ने किया व्याख्याता श्रीमती सुषमा बारस्कर ने मुख्य अतिथियों, अभिभावकों व उपस्थित गणमान्य नागरिकों का आभार व्यक्त किया । अंत में सभी को मिष्ठान्न वितरित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्यगण उपस्थित रहे।







