बस्तर के उत्पादों को ग्लोबल बाजार में निर्यात के लिए DGFT करेगा मदद

DGFT will help in exporting Bastar products to the global market.

एक्सपोर्ट आउटरीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

जगदलपुर,08 फरवरी । बस्तर के शिल्प कला, लघु धान्य फसल, वनोपज, ईको टूरिज्म जैसे उत्पादों को ग्लोबल मार्केट में सहजता से उपलब्ध करवाने और विदेश व्यापार एवं निर्यात संवर्धन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अतिरिक्त महानिदेशक विदेश व्यापार नागपुर द्वारा एक्सपोर्ट आउटरीच जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कलेक्टोरेट कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में किया गया है।

कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्रभारी अधिकारी स्नेहल ढोके के साथ डीजीएफटी नागपुर के विशेषज्ञों की टीम इम्पोर्ट एंड एक्सपोर्ट कोड प्राप्त करने के तरीकों पर वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी, कस्टम से संबंधित पंजीयन और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी दी गई साथ ही निर्यात वित्त विकल्पों पर एमएसएमई विभाग, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एसबीआई द्वारा डीजीएफटी योजनाओं पर जानकारी दिया गया।

इसमें डीजीएफटी नागपुर द्वारा ऑउटरीच कार्यक्रम का फोकस ई-कॉमर्स और डिजिटल मार्केटिंग सहित विभिन्न तरीकों से जिले के उत्पादों और सेवाओं की व्यापक और वैश्विक पहुंच के लिए एक मंच प्रदान करने हेतु जानकारी दिया गया। साथ ही निर्यात में रूचि रखने वाले जिले में स्थापित समस्त औद्योगिक इकाईयों, कृषि उत्पादक संगठन, स्व-सहायता समूह,नव उद्यमी एवं गणमान्य नागरिकों ने अपनी शंकाओं का भी समाधान किया। इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी, चेंबर्स ऑफ कॉमर्स जगदलपुर के सदस्य, नव उद्यमी उपस्थित थे।