अयोध्‍या राम मंदिर में भक्‍तों ने अर्पित कर दिए 55 अरब रुपए….टूटे दान करने के सारे रिकार्ड 

Devotees donated 55 billion rupees for Ayodhya Ram temple…all records of donations broken

अयोध्या 12 अगस्त 2024। अयोध्‍या में राम मंदिर निर्माण के लिए 5 अगस्‍त 2020 को भूमि पूजन किया गया था. अयोध्‍या में राम मंदिर बनाने के सपने को साकार करने की दिशा में शुरुआत करने वाले इस ऐतिहासिक दिन ने राम भक्‍तों को ऐसा आह्लादित किया कि देश-दुनिया से मंदिर निर्माण के लिए पैसा इकट्ठा होना शुरू हो गया. अपने प्रिय आराध्‍य रामलला के लिए भक्‍तों ने दिल खोल दिया और देखते ही देखते दानराशि का अंबार लग गया. ताजा जानकारी के मुताबिक भूमि पूजन से लेकर अब तक में यानी कि 4 साल में भक्‍तों ने राम मंदिर में 55 अरब रुपए की बड़ी राशि दान कर दी है. रामलला को मिले इस चढ़ावे ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साथ ही रामलला अरबपति भी हो गए हैं.

ट्रस्‍ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद साल 2021 में निधि समर्पण अभियान चलाया था. इस अभियान से ट्रस्ट को 3500 करोड़ रुपए का दान मिला था. इसमें विदेशों में बसे रामभक्‍तों द्वारा दिया गया चंदा भी शामिल था. जिसमें सबसे ज्‍यादा विदेशी चंदा अमेरिका और नेपाल से आया था