देवेंद्र होंगे महाराष्ट्र के नए सीएम ! महाराष्ट्र में तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे फडणवीस…एकनाथ शिंदे और अजित पवार बनेंगे डिप्टी CM

Devendra will be the new CM of Maharashtra! Fadnavis will become the Chief Minister for the third time in Maharashtra… Eknath Shinde and Ajit Pawar will become Deputy CM

मुंबई 4 दिसंबर 2024 महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर पिछले 12 दिनों से चल रहा सस्पेंस आज खत्म हो सकता है. महायुति गठबंधन (BJP-NCP-शिवसेना) के विधायक दल की बैठक के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक मुंबई पहुंच गए हैं.

बुधवार को देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं एकनाथ शिंदे और अजित पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है.

इस निर्णय के बाद अब देवेंद्र फडणवीस समर्थक विधायकों के नाम के साथ महाराष्ट्र के राज्यपाल से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. महायुति के नेता दोपहर 3.30 बजे राजभवन जाएंगे. महाराष्ट्र में 5 दिसंबर को आजाद मैदान में शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. इसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.