समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष श्री नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में सौंपा पत्र
कोरबा। जिला देवांगन समाज ने लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को अपना पूरा समर्थन दिया है, इस बाबत समाज ने अपना समर्थन पत्र प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को सौंपा।
देवांगन समाज के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन की उपस्थिति में समाज के जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन के नेतृत्व में प्रदेश देवांगन समाज के अधिक संख्या में पदाधिकारियों की उपस्थिति में भाजपा के कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को समर्थन पत्र सौंपा।
इस अवसर पर समाज के जिला अध्यक्ष और पार्षद श्री नरेंद्र देवांगन ने कहा की भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने जनप्रतिनिधि के रुप में विभिन्न पदों की जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वाले प्रखर नेत्री को कोरबा लोकसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। सुश्री सरोज पांडेय के जीतने के बाद कोरबा लोकसभा की आवाज प्रबलता से दिल्ली में पहुंचेगी।इस अवसर पर समाज के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप देवांगन,संगठन के उपाध्यक्ष रवि देवांगन, महेंद्र देवांगन, शामिल युवा प्रदेश अध्यक्ष मनोहर देवांगन, जिला अध्यक्ष नरेंद्र देवांगन महासचिव सनत देवांगन, पंकज देवांगन, झखेंद्र देवांगन,देवेंद्र देवांगन, यशवंत देवांगन, आनंद देवांगन, जिला उपाध्यक्ष दिलचंद देवांगन, सचिव मोतीलाल देवांगन, संरक्षक डा प्रदीप देवांगन, छेदी लाल देवांगन , लक्ष्मीकांत देवांगन, श्याम कुमार देवांगन, भुनेश्वर देवांगन, सोहन देवांगन, देवा देवांगन कृष्णा, अर्जुन देवांगन, गंधु देवांगन समेत अधिक संख्या में समाज के वरिष्ठजन उपस्थित रहे।
देवांगन समाज ने भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय को दिया अपना समर्थन, सौंपा पत्र
Devangan community extended its support to BJP candidate Ms Saroj Pandey, submitted a letter