मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू एवं महामंत्री भाजयुमो संजु वैष्णव वैष्णव की अगुवाई में किया गया उप मुख्यमंत्री अरुण साव का भव्य स्वागत

Deputy Chief Minister Arun Sahu was given a grand welcome under the leadership of Mandal President Om Prakash Sahu and General Secretary BJYM Sanju Vaishnav Vaishnav

कोरबा/भारतीय जनता पार्टी बरपाली मंडल द्वारा कोरबा प्रवास पर रहे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव् जी द्वारा शक्ति जाते समय मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू एवं भारतीय जनता युवा मोर्चा महामंत्री संजू वैष्णव के आग्रह को सा सहज स्वीकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी बरपाली मंडल के जेस्ट श्रेष्ट कार्यकर्ताओं की अगुवाई में वैष्णव निवास तूमान के सामने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला के प्रभारी मंत्री अरुण साव जी का भव्य स्वागत किया गया, कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरपाली मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू मंडल उपाध्यक्ष बलराम वैष्णव, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रदीप पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास,भाजयुमो महामंत्री संजु वैष्णव,रामलाल जायसवाल, सोनाउ राम देवागन दीपक पटेल, किरण दिवाकर, प्रतिमा सोनवानी, ममता राजेश पटेल, शुक्रवार चौहान बाला चौहान, एकादशी पटेल मोहित मैत्री शंकर पटेल कमलेश अनंत, पुरुषोत्तम पटेल सोम श्रीवास लालचंद शर्मा, जितेंद्र पटवा जीवन साहू, सुनील पटेल नारायण गोस्वामी सानू गबेल एवं कार्यकर्ता बंधु भारी संख्या मे उपस्थित रहे

केपी पब्लिक स्कूल स्टाफ द्वारा किया गया उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी का स्वागत

तुमान स्थित केपी पब्लिक स्कूल तुमान द्वारा छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री एवं कोरबा जिला के प्रभारी मंत्री अरुण शाव जी का भव्य स्वागत किया गया जिसमें स्कूल के डायरेक्टर कीर्ति प्रकाश जायसवाल द्वारा उप मुख्यमंत्री अरुण शाव जी को पुष्प कुछ भेंट किया गया जिसमें प्राचार्य, स्कूल स्टाफ उपस्थित रहे