दिव्यांगजनों के लिए जिला स्तरीय मंगल भवन निर्माण करवाने प्रभारी मंत्री से की मांग…

Demand from the Minister in charge to get district level Mangal Bhawan constructed for the disabled people...

कोरबा 24 अक्टूबर 2024/छत्तीसगढ़ दिव्यांग शासकीय अधिकारी/कर्मचारी संघ कोरबा के पदाधिकारी एवं जिले के दिव्यांगजनों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के प्रभारी मंत्री अरुण साहू  से कोरबा सभागृह में मुलाकात कर दिव्यांगजनों के लिए लोक कल्याण हेतु जिला मुख्यालय कोरबा में सर्व सुविधा युक्त जिला स्तरीय मंगल भवन निर्माण के लिए राशि  स्वीकृत करने की मांग की l इस संबंध प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौपा गया संघ के जिला अध्यक्ष प्रकाश खाकसे ने बताया कि जिले में लगभग 25,000 दिव्यांगजन है एवं कोरबा में ही 7000 दिव्यांगजन निवासरत है दिव्यांगों के लिए जिला स्तरीय मंगल भवन नहीं होने से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है हमारे सघं द्वारा समय-समय पर शासन प्रशासन स्टार में जिला स्तरीय मंगल भवन निर्माण करवाने आवेदन भी दिया गया है लेकिन अभी तक किसी भी तरह से कार्यवाही नहीं हो पाया है उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों को मनोरंजन खेलकूद सम्मेलन सांस्कृतिक कार्यक्रम बैठक इत्यादि आयोजन करने में समस्या आती है जिला स्तरीय मंगल भवन निर्माण के लिए लगभग 1 करोड़ 30 लाख राशि खर्च होने की संभावना जताते हुए उक्त राशि की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की गई है जिस पर माननीय प्रभारी मंत्री के द्वारा भवन बनवाने का आश्वासन दिया गया