दीपका पुलिस ने 20 लीटर शराब के साथ एक आरोपी को किया गिरफ़्तार।

Deepka police arrested an accused with 20 liters of liquor.

कोरबा/ दीपका पुलिस ने  दिनांक 25.06.2024 को आरोपी श्यामसुंदर कंवर उर्फ़ बाबा पिता सीताराम कंवर उम्र 32 वर्ष सा0 केराकछार बढईपारा थाना दीपका महुआ शराब का एक 15 लीटर  प्लास्टिक का  डिब्बा मे  15 लीटर कच्ची महुआ शराब, और दूसरे  जरिकेन में 05 लीटर  कच्ची महुआ शराब  कुल 20 लीटर शराब बिक्री रकम 100 रूपया कीमती 2000/- रूपया को जप्त किया गया है।   धारा 34(2), 36 आब. एक्ट अपराध घटित करना पाये जाने पर अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ़्तार किया है।