पति-पत्नी की मौत: ट्रेक्टर और बाइक में भिड़ंत, भीषण हादसे में पति की मौके पर मौत…

Death of husband and wife: Collision between tractor and bike, husband died on the spot in a horrific accident…

कोरबा, 20 फरवरी । कोरबा जिलान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 130बी पर ग्राम रजकम्मा के पास हुए हादसे में दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हुआ है। पीडि़त पक्ष बाइक पर सवार था जिसे ट्रैक्टर ने चपेट में ले लिया। कटघोरा पुलिस इस मामले में अपराध दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।


जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर इतवार सिंह, गंगाबाई और एक अन्य व्यक्ति अपने गृहग्राम की तरफ जा रहे थे। इसी दरम्यान विपरित दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर ग्राम रजकम्मा के एक किसान का बताया जा रहा है। घटना में इतवार सिंह व गंगाबाई ने दम तोड़ दिया वहीं एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है, जिसे कटघोरा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राथमिक चिकित्सा के बाद उसकी स्थिति को नाजुक देखते हुए मेडिकल कॉलेज कोरबा रेफर किया गया। प्रकरण के बारे में पता चलने पर पुलिस ने संज्ञान लिया। ट्रैक्टर चालक के विरूद्ध आईपीसी की धाराओं के अंतर्गत कायम कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।