छत्तीसगढ़ के इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा, केंद्र सरकार के समान 50%महंगाई भत्ता मिलेगा, राज्यकर्मियों को अभी भी इंतजार

Dearness allowance of these employees of Chhattisgarh increased, they will get 50% dearness allowance like the central government, state employees are still waiting

रायपुर 15 मार्च 2024। छत्तीसगढ़ में बिजली कर्मचारियों का महंगाई भत्ता फिर बढ़ गया है। अब बिजली कर्मचारियों को केंद्र की तरह 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जायेगा। वहीं राज्य सरकार के कर्मचारी अभी भी 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता पर ही अटके हुए हैं। राज्यकर्मी लगातार 8 प्रतिशत डीए बढोत्तरी की मांग कर रहे हैं।

बिजली कर्मचारियों को महंगाई भत्ता का लाभ 1.1.2024 से मिलेगा। बढ़े हुए महंगाई भत्ता की वजह से मार्च माह की सैलरी में बढ़ोत्तरी की जायेगी। आदेश के मुताबिक जनवरी 2024 से फरवरी 2025 तक देय महंगाई भत्ते की बकाया राशि का भुगतान माह मार्च 2024 से अप्रैल 2024 के वेतन के साथ दो समान किश्तों में की जायेगी।