त्रिशक्ति माता मंदिर समिती, शिवाजी नगर काळानी कोरबा की बैठक अध्यक्ष के द्वारा दिए गए सूचना के अनुसर दिनाक

Date as per information given by the President of the meeting of Tri Shakti Mata Mandir Samiti, Shivaji Nagar Colony Korba

कोरबा/7/08/2024 शाय – 7 बजे मंदिर परिसर में आहुत की गई इस बैठक में सर्वशमृति से निर्णय लिया गया है कि वर्ष 2024 में मंदिर  प्रांगण में समय समय पर आयोजित कार्यक्रमों का सुचारू रूप से संचालन ” त्रिशक्ति माता मंदिर समिती के पदाधिकारिय के  मार्गदर्शन में आयोजित किये जाना है  जन्माष्टमी, गणेशपूजा, शादिय नवरात्र, गरबा सहित सभी आयोजन समिति के सदस्य द्वारा कराया जाएगा वहीं आगामी बैठा 15. 08 .2024 को शाम 5:00 बजे मंदिर परिसर में किया जाएगा


इस बैठक में मुख्य रूप से अध्यक्ष राजकुमार गांगुली, अयोध्या प्रसाद सोनी, राजू पवार, शिव साहू, शिव वैष्णव ,ज्योति सिन्हा ,संतोष राय, मनोज रतन परखी, विनोद राठौड़, अप्पू ठाकुर, पीतांबर चौहान, विलास बुत्तोलिया, दीपक साहू, विक्की गांगुली, अरुण सोनी, पवन सिन्हा , कुनंदा  पवार,  प्रतिमा सिन्हा राखी तिवारी, दीक्षा बुत्तोलिया, सीमा साहू, सरला सिंह, सुशीला तिवारी, सुशील सिंह, राखी तिवारी ,मंजुला वैष्णो, मीणा   साहित् समिति के सभी सदस्यों उपस्थित रहेl